पताही चंपापुर के षिवजी सिंह की संपत्ति पर माओवादियों ने जमाया कब्जा

परचा चिपका जमीन बेचने व खरीदने वाले को दी धमकीएसपी के जनता दरबार में पहंुचा मामलामोतिहारी. पताही थाना अंतर्गत चंपापुर गांव में शिवजी सिंह की संपत्ति पर माओवादियों ने कब्जा करने का फरमान जारी किया है़ उनकी जमीन पर परचा डाल कर माओवादियों ने एलान किया है कि शिवजी सिंह की संपत्ति पर पार्टी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

परचा चिपका जमीन बेचने व खरीदने वाले को दी धमकीएसपी के जनता दरबार में पहंुचा मामलामोतिहारी. पताही थाना अंतर्गत चंपापुर गांव में शिवजी सिंह की संपत्ति पर माओवादियों ने कब्जा करने का फरमान जारी किया है़ उनकी जमीन पर परचा डाल कर माओवादियों ने एलान किया है कि शिवजी सिंह की संपत्ति पर पार्टी का हक है़ जमीन को बेचने का अधिकार उनके परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं है़ पार्टी के फैसले के विपरीत किसी ने जमीन बेचने या खरीदने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी़ माओवादियों का परचा मिलने के बाद परिवार के लोग काफी दहशत में हैं़ शिवजी सिंह को माओवादी पहले ही मौत के घाट उतार चुके हैं़ उनकी पत्नी कृष्णा सिंह ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहंुच कर सुरक्षा की गुहार लगायी़ एसपी सुनील कुमार ने उन्हें हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया़ जनता दरबार में करीब सौ के लगभग फरियादी अपनी समस्या को लेकर पहंुचे थे़ एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया़

Next Article

Exit mobile version