वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल टिकट में मिले रियायत

मुजफ्फरपुर. रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति (डीआरयूसीसी) पूर्व मध्य रेलवे के सदस्य पुरुषोत्तम पोद्दार ने 18 फरवरी को सोनपुर मंडल में डीआरएम के साथ होने वाली बैठक के लिए छह सुझाव विचारार्थ भेजें हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल टिकट में रियायत व लोअर बर्थ देने का सुझाव दिया है. रक्सौल से सहरसा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति (डीआरयूसीसी) पूर्व मध्य रेलवे के सदस्य पुरुषोत्तम पोद्दार ने 18 फरवरी को सोनपुर मंडल में डीआरएम के साथ होने वाली बैठक के लिए छह सुझाव विचारार्थ भेजें हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल टिकट में रियायत व लोअर बर्थ देने का सुझाव दिया है. रक्सौल से सहरसा तक एक पैसेंजर ट्रेन भाया हसनपुर होकर चलाने और एसएलआर की सुविधा देने का सुझाव है. इससे रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी. मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए एक द्रुतगति वाली शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाय. यशवंतपुर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाना चाहिए. छपरा एक्सप्रेस का पथ विस्तार मुजफ्फरपुर तक किया जाय. मुजफ्फरपुर जंकशन पर वाशिंग पिट व स्टेवलिंग लाइन का अभाव है. अवैध आरा मिल का संचालन को लेकर डीएम को ज्ञापनमुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर अवैध आरा मिल का संचालन किये जाने को लेकर अनिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि वन विभाग की ओर से इस आरा मिल को सील किया जा चुका है. लेकिन वन विभाग के एक अधिकारी की सहमति से आरा मिल का अवैध संचालन हो रहा है. इसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों को जेल भेजवाने की धमकी दी जाती है. उन्होंने आरा मिल की जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version