मुशहरी ग्रामीण सीडीपीओ के निलंबन की मांग
मुशहरी. किशोरी महिला विकास सोसाइटी की सचिव मंजू मति सहनी ने अधिकारियों को पत्र भेजकर ग्रामीण सीडीपीओ ममता कुमार को निलंबित करने की मांग की है. सीडीपीओ पर सेविका-साहायिका चयन में अनियमितता व केंद्रों से अवैध वूसली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी दी है.
मुशहरी. किशोरी महिला विकास सोसाइटी की सचिव मंजू मति सहनी ने अधिकारियों को पत्र भेजकर ग्रामीण सीडीपीओ ममता कुमार को निलंबित करने की मांग की है. सीडीपीओ पर सेविका-साहायिका चयन में अनियमितता व केंद्रों से अवैध वूसली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी दी है.