एशियन व लायसियम स्कूल बनी विजेता

फोटो : दीपक 23संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को सनसाइन अंतर स्कूल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले मैच में एशियन पब्लिक स्कूल ने 34 रनों से जैंतपुर पब्लिक स्कूल को हरा दिया. पहले खेलते हुए एशियन पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवरों में 121 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:02 AM

फोटो : दीपक 23संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को सनसाइन अंतर स्कूल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के पहले मैच में एशियन पब्लिक स्कूल ने 34 रनों से जैंतपुर पब्लिक स्कूल को हरा दिया. पहले खेलते हुए एशियन पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवरों में 121 रन बनाये. टीम की ओर से ओम प्रकाश ने 17, हिमांशु ने 16 शौर्या ने 11 रन बनाये. जैंतपुर स्कूल की ओर से आदर्श ने दो विकेट झटके. जवाब में जैंतपुर पब्लिक स्कूल की टीम 85 रनों पर ऑलआउट हो गयी. सबसे अधिक शुभम ने 29 व सोनू ने 14 रन बनाये. एशियन स्कूल की ओर से कुणाल, ओमप्रकाश, विपिन व हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया. दूसरे मैच में लायसियम स्कूल ने सनसाइन स्कूल को एक विकेट से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सनसाइन की टीम ने 159 रनों का लक्ष्य रखा. सौरभ ने 48 व टीम के कप्तान जीशान ने 43 रन बनाये. लायसियम स्कूल की ओर से अभिनव ने दो विकेट झटके. रोमांचक मुकाबले में लायसियम स्कूल की टीम ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर जीत दर्ज की. सबसे अधिक अभिनव ने 69 रन, रवि ने 16 व करण ने 23 रन बनाये. सनसाइन की ओर से जीशान ने दो, विशाल ने दो व प्रकाश ने दो विकेट झटके. पहले मैच में मैन ऑफ द मैच एशियन स्कूल के कुणाल को व दूसरे मैच में लायसियम टीम के अभिनव को अपर उप समाहर्ता मोहम्मद शफीक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि सन साइन स्कूल की प्राचार्य नीलम सिंह, होमगार्ड के जिला समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर, अवनीश नंदन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version