कपड़ा व्यावसायी के घर लाखों की चोरी
ब्राह्मण टोली मोहल्ला की घटना- पत्नी का ऑपरेशन कराने दिल्ली गये थे व्यवसायी- घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला- दरवाजा तोड़ने पर बिखरा मिला घर का सामानमुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली मोहल्ला में कपड़ा व्यवसायी जानकी टिकमानी के घर का ताला तोड़ कर गहना समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी […]
ब्राह्मण टोली मोहल्ला की घटना- पत्नी का ऑपरेशन कराने दिल्ली गये थे व्यवसायी- घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला- दरवाजा तोड़ने पर बिखरा मिला घर का सामानमुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली मोहल्ला में कपड़ा व्यवसायी जानकी टिकमानी के घर का ताला तोड़ कर गहना समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. उनका घर नौ दिनों से बंद था. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. गृहस्वामी ने नगद समेत कितने के गहने चोरी हुए हैं, इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं दी है. गृहस्वामी जानकी टिकमानी ने बताया कि वह अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने के लिए 3 फरवरी को दिल्ली गये थे. ऑपरेशन के बाद वह गुरुवार को दिल्ली से अपने घर लौटे थे. जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने अपने परिचित को इसकी जानकारी दी. कुछ ही देर में श्री टिकमानी के परिचित उनके आवास पर पहुंच गये. इस बीच उन्होंने नगर थाना को भी इसकी सूचना दी. सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसके बाद घर के दरवाजे को खोला गया. घर के अंदर सभी कमरे के सामान बिखरे पड़े थे. गोदरेज का आलमीरा बरामदा पर पड़ा था. किचन की खिड़की खोलने पर उसके दो छड़ काटे हुए थे. पुलिस ने आशंका जतायी है कि चोरों ने किचन के रास्ते ही घर में प्रवेश किया.