काम पर लौटे ‘1099’ एंबुलेंस कर्मचारी
फोटो : दीपक- दो माह का मिला वेतन, जल्द मिलेगा इपीएफ का नंबर- इपीएफ व वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर थे – सदर में नौ व एसकेएमसीएच में आठ कर्मी हैं तैनातसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइपीएफ व वेतन बकाया को लेकर हड़ताल पर गये ‘1099’ एंबुलेंस कर्मचारी शुक्रवार की दोपहर काम पर लौट आये. उन्हें कंपनी […]
फोटो : दीपक- दो माह का मिला वेतन, जल्द मिलेगा इपीएफ का नंबर- इपीएफ व वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर थे – सदर में नौ व एसकेएमसीएच में आठ कर्मी हैं तैनातसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइपीएफ व वेतन बकाया को लेकर हड़ताल पर गये ‘1099’ एंबुलेंस कर्मचारी शुक्रवार की दोपहर काम पर लौट आये. उन्हें कंपनी द्वारा सात माह के बकाया के बदले दो माह का भुगतान किया गया. साथ ही इपीएफ नंबर जल्द देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में तैनात ‘1099’ एंबुलेंस के 17 कर्मचारी काम पर लौट आये. बता दें कि बुधवार को अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर 1099 एंबुलेंस के कर्मचारी अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद से एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, सम्मान फाउंडेशन के सदर अस्पताल में नौ व एसकेएमसीएच में आठ कर्मचारी कार्यरत हैं. इधर, हेल्थ मैनेजर उपेंद्र दास ने बताया कि 2013 में सम्मान फाउंडेशन पटना को इमरजेंसी मरीज व शव ढोने के लिए विभाग से करार हुआ था. गत सात माह से उनके वेतन का भुतगान नहीं हो रहा था. इस संबंध में सम्मान फाउंडेशन के निदेशक से वार्ता के बाद कर्मचारियों को वेतन भुगतान व इपिफ नंबर देने का भरोसा दिलाया गया है.