– तैयारी में जुटा विवि का परीक्षा विभाग, टेबुलेशन का काम जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू परीक्षा का परिणाम फरवरी महीने के अंत तक आने की संभावना है. इसकी तैयारी में परीक्षा विभाग जुटा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पार्ट टू का रिजल्ट फरवरी के अंत तक दे दिया जायेगा. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो चुका है. टेबुलेशन का काम भी प्रगति पर है. इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट पहले से ही छह महीने से अधिक विलंब हो चुका है. इसको लेकर छात्र कई बार आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं. परीक्षा के बाद आनन-फानन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया. इसके लिए शहर में दो अलग-अलग केंद्र बनाये गये. कला विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जहां न्यू टीचिंग ब्लॉक में कराया गया. वहीं विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों का मूल्यांकन एमडीडीएम कॉलेज में कराया गया. न्यू टीचिंग ब्लॉक स्थित मूल्यांकन केंद्र पर शुरू से ही अराजक स्थिति रही. इसकी जद में उत्तर पुस्तिकाओं का बिना कोडिंग कराये मूल्यांकन कराना था. बताया जाता है कि बिना कोडिंग कराये उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कराने का निर्णय विवि प्रशासन देर होने की वजह से लिया था. मूल्यांकन केंद्र से जब अराजकता की शिकायत मिली तब परीक्षा नियंत्रक ने वहां सख्ती बरतने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
इसी महीने आयेगा पार्ट टू का रिजल्ट
– तैयारी में जुटा विवि का परीक्षा विभाग, टेबुलेशन का काम जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू परीक्षा का परिणाम फरवरी महीने के अंत तक आने की संभावना है. इसकी तैयारी में परीक्षा विभाग जुटा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पार्ट टू का रिजल्ट फरवरी के अंत तक दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement