चार प्रखंडों में डीडीओ के लिए मांगी गयी वरीयता
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक साथ चार प्रखंडों में डीडीओ की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिले के बोचहां, सकरा, औराई व कुढ़नी प्रखंड में एक साथ डीडीओ के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण पद खाली हो गया है. इस कारण उक्त प्रखंडों में वित्तीय मामलों को लेकर परेशानी आ रही है. ऐसे में […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक साथ चार प्रखंडों में डीडीओ की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिले के बोचहां, सकरा, औराई व कुढ़नी प्रखंड में एक साथ डीडीओ के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण पद खाली हो गया है. इस कारण उक्त प्रखंडों में वित्तीय मामलों को लेकर परेशानी आ रही है. ऐसे में डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने सभी बीइओ को पत्र लिखा है. डीपीओ ने उक्त प्रखंडों के विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापक के वरीयता के अनुसार सूची बीइओ को उपलब्ध कराने को कहा है ताकि डीडीओ के पद को भरा जा सके. स्थानांतरण में बीइओ व डीडीओ पर उठे सवाल मुजफ्फरपुर. शिक्षक स्थानांतरण मामले में बीइओ व डीडीओ स्तर से भी गलत जानकारी दिये जाने की बात सामने आ रही है. मिल रहीआपत्तियों से पदाधिकारियों पर भी सवाल उठने लगा है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन में गलत जानकारी दिये जाने की शिकायत मिल रही है. आवेदनों की जांच के बाद यदि बीइओ व डीडीओ की ओर से गलत जानकारी दिये जाने की पुष्टि हुई तो उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.