हादसे में ट्रक चालक की मौत
मुजफ्फरपुर. सदर थाना के रामदयालु मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप में घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव निवासी सूबे लाल राय के पुत्र मुनटुन कुमार (25 वर्ष) […]
मुजफ्फरपुर. सदर थाना के रामदयालु मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप में घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव निवासी सूबे लाल राय के पुत्र मुनटुन कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी. उप चालक राकेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे. रामदयालु के पास एक स्कॉर्पियों में अचानक ठोकर लग गयी. इससे गुस्साए स्कॉर्पियो चालक ने उसे नीचे उतरने को कहा. जैसे ही मुनटुन नीचे उतरा कि साइड से निकल रहे टाटा 407 वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. इस दौरान उसकी गर्दन टूट गयी. यह देख स्कॉर्पियो चालक भाग चला. पुलिस को घटना सूचना दी गयी. सदर थाना पुलिस मुनटुन को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले आयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सड़क हादसे में छात्र जख्मीमुजफ्फरपुर. शुक्रवार की शाम जीरो माइल चौक के पास पिकअप की चपेट में आने से एक छात्र जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. बताया गया है कि वह मीनापुर थाना क्षेत्र के खरार निवासी बद्री सहनी का पुत्र राकेश कुमार (18 वर्ष) है. वह यदुनंदन भगत कॉलेज में इंटर विज्ञान का छात्र है. बालूघाट से कोचिंग से डेरा जीरो माइल लौट रहा था.