लोन व एक्सचेंज मेले में 25 लोगों ने दिया आवेदन
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैप्रशांत होंडा ने तुर्की में लगाया लोन मेला, मेले का समापन आजमुजफ्फरपुर. लेनिन चौक स्थित होंडा बाइक के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा की ओर से तुर्की ब्लॉक के समीप चल रहे लोन व एक्सचेंज मेले में शुक्रवार को 25 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन दिया. मेले में ग्राहकों की […]
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैप्रशांत होंडा ने तुर्की में लगाया लोन मेला, मेले का समापन आजमुजफ्फरपुर. लेनिन चौक स्थित होंडा बाइक के अधिकृत विक्रेता प्रशांत होंडा की ओर से तुर्की ब्लॉक के समीप चल रहे लोन व एक्सचेंज मेले में शुक्रवार को 25 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन दिया. मेले में ग्राहकों की सुविधा के लिए एचडीएफसी व इंडसइंड बैंकों के अलावा अन्य बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस मौके पर लोगों ने गाडि़यों का टेस्ट ड्राइव भी लिया. मेले का समापन शनिवार को किया जायेगा. इस मौके पर एजेंसी के मुकेश, अजीत, नवल व शिव निवास मौजूद थे.