वॉलीबॉल में मदर टेरेसा टीम विजयी
मुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन मदर टेरेसा टीम और रानी लक्ष्मी बाई टीम के बीच वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता हुई. इसमें मदर टेरेसा टीम ने रानी लक्ष्मी बाई टीम को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इसके पूर्व प्राचार्य डॉ ममता रानी ने सिक्का उछाला जिसमें मदर […]
मुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन मदर टेरेसा टीम और रानी लक्ष्मी बाई टीम के बीच वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता हुई. इसमें मदर टेरेसा टीम ने रानी लक्ष्मी बाई टीम को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इसके पूर्व प्राचार्य डॉ ममता रानी ने सिक्का उछाला जिसमें मदर टेरेसा टीम ने टॉस जीता. उसके बाद प्राचार्य ने नेट में बॉल डाल कर खेल का उद्घाटन किया. पहले सेट में 25-16 से रानी लक्ष्मी बाई टीम आगे रही. लेकिन दूसरे सेट में मदर टेरेसा टीम ने 26-24 से, तीसरे सेट में 25-19 एवं चौथे सेट में 25-21 से रानी लक्ष्मी बाई टीम को पराजित किया. खेल का संचालन कॉलेज के क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ शीला सिंह की देखरेख में हुआ. वहीं बैडमिंटन का प्री-क्वार्टर मैच में रिया ने सौम्या सोनम को 11-1, प्रतिमा प्रिया ने स्वाती ठाकुर को 11-5, वरीशा अफरोज ने प्रियवंदना को 11-5, पूजा कुमारी ने आकांक्षा को 11-9 से हराया. वहीं चांदनी को वाक ओवर मिला. सीमा कुमारी ने करुणा प्रियदर्शी को 11-3 से, अनुपम कुमारी ने सुरभि को 11-0 से तथा संस्कृति ने वर्षा सिंह को 11-4 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.