एटीएम पर दिखे संदिग्ध तो दें मिसकॉल

विज्ञापन, फोटो दीपक 17 नंबर है—————————- गार्ड के मिस कॉल पर शीघ्र होगी पहल- 50 प्रतिशत बैंकिंग होगी एटीएम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने एटीएम से बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए बैंक के सभी एटीएम के गार्ड को तिलक मैदान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को भी प्रशिक्षण दिया. डीआरएम एसपी नायक ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:02 PM

विज्ञापन, फोटो दीपक 17 नंबर है—————————- गार्ड के मिस कॉल पर शीघ्र होगी पहल- 50 प्रतिशत बैंकिंग होगी एटीएम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने एटीएम से बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए बैंक के सभी एटीएम के गार्ड को तिलक मैदान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को भी प्रशिक्षण दिया. डीआरएम एसपी नायक ने बताया कि अगर एटीएम परिसर में कोई संदिग्ध दिखता है तो तुरंत वह अपने मोबाइल से अपने सुपरवाइजर व बैंक एटीएम मॉनेटरिंग सेल को मिस कॉल दें. किसी भी सूरत में एटीएम परिसर में एक बार में एक से अधिक ग्राहक को न जाने दें. एटीएम के लिंक फेल, कैश खत्म होने, बिजली, एसी खराब होने आदि की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी जानकारी बैंक मॉनेटरिंग सेल को दें. एटीएम में अगर कोई ग्राहक मदद मांगे तभी उसकी मदद करें. लेकिन ग्राहक के पिन डालते समय वह एटीएम से बाहर आ जायें. सभी गार्ड हमेशा अपने फूल ड्रेस में रहें. वहीं डीआरएम ने कहा कि सभी एटीएम गार्ड का एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के खाता खोला जायेगा ताकि सभी गार्ड का भविष्य सुरक्षित हो. दो दिनों के प्रशिक्षण में 70 एटीएम पर गार्ड को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान आइटी ऑफिसर अमित प्रकाश, एसएम दीप ज्योति बी ठाकुर, मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भाष्कर, चंदन कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version