भूतपूर्व सैनिकों व कक्षपालों के कार्यस्थल में फेरबदल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकारा व सुधार सेवाएं, पटना के अपर सचिव सह निदेशक (प्रशासन) ने भूतपूर्व सेनिकों व कक्षपालों के कार्यस्थल में भारी फेरबदल कर दिया है. मुजफ्फरपुर के कर्मियों को सीतामढ़ी व सीतामढ़ी के कर्मियों को मुजफ्फरपुर में प्रतिनियुक्ति कर दिया है. सीतामढ़ी मंडल कारा से शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आने वाले कर्मियों […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकारा व सुधार सेवाएं, पटना के अपर सचिव सह निदेशक (प्रशासन) ने भूतपूर्व सेनिकों व कक्षपालों के कार्यस्थल में भारी फेरबदल कर दिया है. मुजफ्फरपुर के कर्मियों को सीतामढ़ी व सीतामढ़ी के कर्मियों को मुजफ्फरपुर में प्रतिनियुक्ति कर दिया है. सीतामढ़ी मंडल कारा से शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आने वाले कर्मियों में आठ लोग शामिल हैं. इनमें रामप्रीत महतो, रवींद्र कुमार सिंह, वंश भूषण सिंह, दर्शन बैठा, मो अखलाक हुसैन सिद्धीकी, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार साह, कामेश्वर महतो शामिल हैं. आठ वैसे कर्मी हैं जिनको शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से सीतामढ़ी स्थित मंडल कारा में भेजा गया है. इनमें राकेश कुमार त्रिवेदी, विमल किशोर विमल, प्रमोद कुमार राणा, भागीरथ दास, धर्मदेव राणा, सुरेंद्र ठाकुर, देवेंद्र कुमार सिंह, मो इलियास अंसारी शामिल हैं. इन सभी कर्मियों को विभाग ने आदेश दिया है कि प्रशासनिक व कारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से अगले आदेश से स्थानांतरित आदेश तक बने रहेंगे.