संदिग्ध की पहचान करने नहीं पहुंचे कोर्ट के कर्मी
मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड कोर्ट कर्मी भूषण सिंह ने कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से अपने एकाउंट से 15.80 लाख रुपये की निकासी को लेकर शाखा प्रबंधक व पुलिस से शिकायत की. जिसमें बताया कि उनके खाते से 15.80 लाख रुपये की अवैध निकासी 9 फरवरी को हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को शाखा के […]
मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड कोर्ट कर्मी भूषण सिंह ने कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से अपने एकाउंट से 15.80 लाख रुपये की निकासी को लेकर शाखा प्रबंधक व पुलिस से शिकायत की. जिसमें बताया कि उनके खाते से 15.80 लाख रुपये की अवैध निकासी 9 फरवरी को हुई है.
इसको लेकर शुक्रवार को शाखा के मुख्य प्रबंधक सह एजीएम अक्षय कुमार कर ने दिनभर 7 फरवरी से लेकर 12 तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसमें एक संदिग्ध नजर आया. जिसकी जानकारी उन्होंने खाताधारी भूषण सिंह को दी. उन्हें शाखा में आने के लिए कहा ताकि वह संदिग्ध की पहचान कर सके. हर बार वह फोन पर आने की बात कहते रहे लेकिन शाम साढ़े सात बजे तक शाखा में नहीं पहुंचे. तब जाकर शाखा प्रबंधक बैंक को बंद कर वापस लौटे.
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि जिस दिन खाताधारी ने उन्हें शिकायत की उसके बाद से ही वह बैंक में जांच प्रक्रिया में जुट गये. शुक्रवार को बैंक में आइटी एक्सपर्ट व मंडल कार्यालय के अधिकारी की मौजूदगी में सात फरवरी से लेकर अब तक की फुटेज खंगाली गई. जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है जो उनके साथ शाखा में आया था, वीडियो फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को खाताधारी भूषण सिंह के साथ बातचीत करते देखा गया है. जिसकी पहचान के लिए खाताधारी को शाखा में बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे. मुख्य प्रबंधक ने कहा कि सात फरवरी को खाताधारी ने शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की थी और उसी दिन खाताधारी को चेकबुक जारी किया गया. जिसकी इंट्री बैंक के रजिस्टर व सिस्टम में है.
सात फरवरी को निकासी के दौरान इनके साथ व्यक्ति था जो नौ फरवरी को भी बैंक आया था. नौ फरवरी को जो भूषण सिंह के खाते से जो 15.80 लाख रुपये की निकासी हुई है वह भी उसी व्यक्ति के द्वारा की गई जो सात फरवरी को उनके साथ बैंक में पहुंचा था. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है वह शनिवार को जानकारी के लिए शाखा में जा सकती है.