13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, जेल के साहब हजम कर गये पैसे

मुजफ्फरपुर: प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को मामले के सुनवाई कर रहे आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार उस समय अवाक रह गये जब हत्या के जुर्म में सजा भुगत चुके एक फरियादी ने जेल अधिकारी पर 35 हजार रुपये हजम कर लेने का आरोप लगाया. हैरान कर देने वाला यह वाकया सीतामढ़ी डुमरा […]

मुजफ्फरपुर: प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को मामले के सुनवाई कर रहे आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार उस समय अवाक रह गये जब हत्या के जुर्म में सजा भुगत चुके एक फरियादी ने जेल अधिकारी पर 35 हजार रुपये हजम कर लेने का आरोप लगाया. हैरान कर देने वाला यह वाकया सीतामढ़ी डुमरा के रहने वाले अयोधा राय के साथ हुआ है.

आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार के सामने हाथ में आवेदन लिए गिड़गिड़ाते हुए अयोधा राय ने जब अपनी आप बीती सुनायी तो सभी सन्न रह गये.

अयोधा ने बताया कि वह हत्या के जुर्म में मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में सश्रम सजा काट चुका है. इस दौरान 35 हजार रुपये जेल से पारिश्रमिक तौर पर जमा हुआ था. लेकिन हाल में हाई कोर्ट से बेल मिलने पर जब पैसा निकालने के लिए प्रक्रिया शुरू किया तो मालूम हुआ कि मेरे खाता से पैसा निकाल लिया गया है. आयुक्त के सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये है.

इधर आजाद रोड चंदवारा निवासी डॉ शब्बीर अब्बास ने वार्ड नंबर 43 में राशन कार्ड वितरण में घपला करने का आरोप वार्ड के जमादार पर लगाया. अब्बास ने आयुक्त को दिये आवेदन में बताया कि वार्ड के जमादार को राशन कार्ड का वितरण करने के लिए दिया गया था. लेकिन आशंका है कि वह कार्ड पर दूसरे लोगों का फोटो लगा कर दे दिया गया है. उन्होंने राशन कार्ड वितरण में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा किये जाने की बात कही. इसके अलावा अधिकांश लोगों की शिकायत भूमि विवाद से जुड़ी हुई थी. सभी मामले में संबंधित अधिकारी को जांच व कार्रवाई के आदेश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें