अजीजपुर में डीएम-एसएसपी की भूमिका को वकीलों ने सराहा

मुजफ्फरपुर: वकालत खाना में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सचिदानंद सिंह की अध्यक्षता में वकीलों ने बैठक कर अजीजपुर कांड की समीक्षा की. वहीं, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के सकारात्मक कार्यो के लिए उनकी सराहना की. साथ ही कहा कि इन दोनों की मामले में सकारात्मक भूमिका रही जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:50 AM
मुजफ्फरपुर: वकालत खाना में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सचिदानंद सिंह की अध्यक्षता में वकीलों ने बैठक कर अजीजपुर कांड की समीक्षा की. वहीं, अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के सकारात्मक कार्यो के लिए उनकी सराहना की.

साथ ही कहा कि इन दोनों की मामले में सकारात्मक भूमिका रही जिसे जिला में शांति व सद्भावना फिर से बहाल हो सकी. बैठक में बासा के अधिकारियों के बैठक की निंदा की. वहीं, जिलाधिकारी से एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की. बैठक की एक प्रति आयुक्त व बिहार सरकार को भेजने का निर्णय लिया.

इस दौरान अधिवक्ताओं में अरुण कुमार चौधरी, संगीता शाही, कमलेश कुमार, सुधीर कुमार ओझा, बबिता कुमारी, अनिल कुमार, अमृता कुमारी, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कमलेश कुमार, मो. रजी अहमद, मो. शमसूल, कनिज फातमा, प्रमोद सिंह, मुकेश कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, संजीव कुमार, वीरेंद्र दास, अनवारुल हक, रियाज अहमद, गायत्री कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version