इससे त्योहार पर अपने घर आने वाले परदेशियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस परिस्थिति से निबटने के लिए रेल अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन जैसा अबतक कोई विकल्प नहीं निकला है.
Advertisement
होली के बाद परदेस लौटना होगा मुश्किल
मुजफ्फरपुर: जैसे ही त्योहारों का मौसम आता है, रिजव्रेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. होली का त्योहार ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी होने लगी है. होली में अपने घर आये लोगों को त्योहार के बाद अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. बताया […]
मुजफ्फरपुर: जैसे ही त्योहारों का मौसम आता है, रिजव्रेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. होली का त्योहार ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी होने लगी है. होली में अपने घर आये लोगों को त्योहार के बाद अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. बताया यह जाता है कि मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या अन्य जगहों के लिए टिकट नहीं मिल रहा है.
एजेंटों व दलालों की कटेगी चांदी. टिकट काउंटर से आम यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उन्हें देर रात से ही टिकट घर के बाहर लाइन लगाना होता है. इसके बावजूद अधिकांश लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. इस सूरत में एजेंट व दलालों की मोटी कमाई होने की संभावना है. ये लोग तत्काल टिकट के लिए मनमाने ढंग से रिजव्रेशन टिकट के अतिरिक्त पैसों की वसूली करेंगे.
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, आम्रपाली, सप्तक्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, अवध असम, सरयु यमुना, अवध एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, बाध एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस.
सिर्फ तत्काल टिकट ही विकल्प
जिन यात्रियों को त्योहार के बाद टिकट नहीं मिल रहा है, वैसे यात्रियों के लिए सिर्फ तत्काल टिकट ही एक विकल्प है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या टिकट काउंटर पर अधिक होने की उम्मीद है. तत्काल में भी सीमित टिकट होने से कई यात्री इससे वंचित रह जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement