11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली के लिए चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन

नयी दिल्ली के लिए चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन- 17 फरवरी से होगा परिचालन, रिजर्वेशन शुरू- दरभंगा व बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी – मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते जायेगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर होली में अपने घर आने वाले व जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते […]

नयी दिल्ली के लिए चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन- 17 फरवरी से होगा परिचालन, रिजर्वेशन शुरू- दरभंगा व बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी – मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते जायेगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर होली में अपने घर आने वाले व जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. ये दोनों ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलेंगी. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि होली में हर यात्री परदेश से अपने घर लौटना चाहता है. उन यात्रियों को ट्रेन में आसानी से जगह मिले, इसके लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 04410 व 04409 दरभंगा से नयी दिल्ली व नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04411 व 04412 बरौनी से नयी दिल्ली के बीच चलेगी. ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते जायेंगी. सभी ट्रेनों में अभी बर्थ खाली है. यात्री चाहें तो इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं. ट्रेन का परिचालन 17 फरवरी से किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें