बीइओ के नहीं रहने से कार्य प्रभावित
बंदरा. पिछले एक पखवाड़े से बगैर पदाधिकारी के चल रहा है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय. पदाधिकारी के न होने के कारण विद्यालय से संबंधित कार्य बाधित हो रहा है. बता दें कि बीइओ हरदेव राय पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. तब से आज तक नये बीइओ की नियुक्ति नहीं की गयी है. बीइओ […]
बंदरा. पिछले एक पखवाड़े से बगैर पदाधिकारी के चल रहा है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय. पदाधिकारी के न होने के कारण विद्यालय से संबंधित कार्य बाधित हो रहा है. बता दें कि बीइओ हरदेव राय पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. तब से आज तक नये बीइओ की नियुक्ति नहीं की गयी है. बीइओ के पद खाली होने के कारण विद्यालयों में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही है. विभाग द्वारा न तो नये बीइओ की नियुक्त की जा रही है और न ही किसी अन्य प्रखंड के बीइओ को प्रभार दिया जा रहा है.