शौचालय से आकर होटल के नल पर हाथ धो रहे किशोर की पिटायी
फोटो पासपोर्ट साइज सिटी में 14 किशनकेदारनाथ रोड के नाथ होटल की घटना- होटल में चाउमीन खाने गया था 12 वर्षीय किशोर – आरोपित होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापामारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशौचालय के बाद होटल के नल पर हाथ धोने गये किशोर की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना […]
फोटो पासपोर्ट साइज सिटी में 14 किशनकेदारनाथ रोड के नाथ होटल की घटना- होटल में चाउमीन खाने गया था 12 वर्षीय किशोर – आरोपित होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापामारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशौचालय के बाद होटल के नल पर हाथ धोने गये किशोर की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना के कल्याणी चौक की है. शुक्रवार की शाम केदारनाथ रोड के संजय कुमार केसरी का 12 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार केसरी कल्याणी चौक चाउमीन खाने गया था. किशन होटल में चाउमीन खा रहा था. इसी दौरान उसे लघुशंका लगी. वह चाउमीन खाना छोड़ लघुशंका करने चला गया. वहां से आकर नल पर हाथ धोने लगा. इसी पर होटल मालिक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रू प से जख्मी किशोर किशन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया. जख्मी किशोर के पिता संजय कुमार केसरी ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने की पुलिस से की है. इसमें नाथ होटल के मालिक प्रशांत कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. नाथ होटल केदारनाथ रोड के मुहाने पर है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केस का अनुसंधानक जमादार राजेंद्र यादव को बनाया गया है.