सीएम के कदम से नेताओं से उठेगा जनता का विश्वास : रामनाथ ठाकुर
— विधायकों का समर्थन नीतीश के साथफोटो अटैचमीनापुर. राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि समाज के नीचले पायदान से आने वाले जीतनराम मांझी को नीतीश कुमार ने ऊंची कुरसी तक पहुंचाया था. नीतीश ने सीएम रहते हुए माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भी अपनी कुरसी पर बैठाया था. लेकिन जीतन राम मांझी का कदम […]
— विधायकों का समर्थन नीतीश के साथफोटो अटैचमीनापुर. राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि समाज के नीचले पायदान से आने वाले जीतनराम मांझी को नीतीश कुमार ने ऊंची कुरसी तक पहुंचाया था. नीतीश ने सीएम रहते हुए माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भी अपनी कुरसी पर बैठाया था. लेकिन जीतन राम मांझी का कदम लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. सीएम के इस कदम से जनता का विश्वास नेताओं से उठेगा. श्री ठाकुर शनिवार को महदेईया गांव में एक निजी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधायकों का समर्थन नीतीश के साथ है. 20 फरवरी को विधानसभा के पटल पर तसवीर साफ हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग संविधान, लोकतंत्र व जनमत के खिलाफ काम कर रहे है. बिहार में विश्वास व बोली की कीमत थी. जिसका गला घोंटा गया है. इस तरह के कदम से राजनीतिक व्यक्ति से लोगों का विश्वास उठ जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणाओं का असर राज्य के आर्थिक ढांचे पर पड़ेगा. मौके पर शिव प्रकाश ठाकुर,राजदेव ठाकुर, कृष्णकांत ठाकुर, बालदेव महतो, भीम महतो, वासुदेव ठाकुर व श्याम नंदन ठाकुर मौजूद थे.