मुजफ्फरपुर: शिक्षकों ने खुद को मिड डे मील से अलग करने का फैसला किया है. इसके लिये उन्होंने मिड डे मील के डायरेक्टर को छह महीने का समय दिया है. इस अवधि में शिक्षक इससे अलग हो जायेंगे.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि मिड डे मील में किसी प्रकार की गड़बड़ी का दोष शिक्षकों को ही दिया जाता है.
जबकि इससे शिक्षकों का कोई लेना-देना नहीं होता है. श्री शाही ने कहा कि मध्याह्न् भोजन के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि मिड डे मील के डायरेक्टर से वार्ता भी की गयी है. उन्होंने कहा है कि शिक्षक अभी कुछ दिनों तक मिड डे मील चलायें. वह किसी विकल्प की तलाश करेंगे.