तीन महिलाओं ने डॉक्टर के परिजन को ठगा
मुजफ्फरपुर: बरतन साफ करने के बहाने तीन महिलाओं ने एक डॉक्टर के परिजन को 60 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इस बाबत ब्रrापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि डॉक्टर राजीव कुमार का महेश बाबू चौक के पास मकान है. सोमवार की दोपहर तीन महिलाएं उनके घर पर बरतन […]
मुजफ्फरपुर: बरतन साफ करने के बहाने तीन महिलाओं ने एक डॉक्टर के परिजन को 60 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इस बाबत ब्रrापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि डॉक्टर राजीव कुमार का महेश बाबू चौक के पास मकान है.
सोमवार की दोपहर तीन महिलाएं उनके घर पर बरतन धोने वाला साबुन का प्रचार करने पहुंची. प्रचार के क्रम में साबुन के खासियत को बताते हुए कई बरतन को साफ कर तीनों महिलाओं ने बताया. बरतन के बहाने ही महिलाओं ने आभूषण साफ करने की बात भी कही, जिस पर डॉक्टर के परिजन झांसे में आ गये. उन्होंने सोने का चेन देकर उसे साफ करने को कहा. महिलाओं ने उसे साफ करने के बहाने पानी में चेन को रख उसे गैस पर गरम करने को कहा. घर की महिलाएं पानी गरम करने लगी, इसी बीच तीन महिलाएं चंपत हो गयी. घर के बाहर आने पर तीन महिलाओं को गायब देख जब परिजन पानी वाले बरतन को चेक किया, तो उससे सोने का चेन गायब थी.
घर से निकल कर आसपास महिलाओं की खोजबीन की गयी, लेकिन वे फरार हो चुकी थी. थक हार कर परिजनों ने डॉक्टर को पूरे मामले की जानकारी दी. डॉक्टर राजीव कुमार ने करीब 60 हजार रुपये मूल्य के सोने का चेन ठग लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.