कैंपस सेलेक्शन में 14 छात्रों का चयन
मुजफ्फरपुर.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शनिवार को महिंद्रा फाइनेंस की ओर से एमबीए फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन हुआ. इसमें कुल चालीस अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. कंपनी के एचआर आनंद सलिल व एचआर (ऑपरेशन) कमलेश कुमार ने सभी अभ्यर्थियों का त्रि-स्तरीय टेस्ट लिया. इसमें लिखित परीक्षा, समूह चर्चा […]
मुजफ्फरपुर.एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शनिवार को महिंद्रा फाइनेंस की ओर से एमबीए फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन हुआ. इसमें कुल चालीस अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. कंपनी के एचआर आनंद सलिल व एचआर (ऑपरेशन) कमलेश कुमार ने सभी अभ्यर्थियों का त्रि-स्तरीय टेस्ट लिया. इसमें लिखित परीक्षा, समूह चर्चा व इंटरव्यू शामिल था. टेस्ट के आधार पर कंपनी ने कुल 17 अभ्यर्थियों का चयन किया. इसमें 14 मार्केटिंग के लिए व तीन फिनांस के लिए चयनित हुए. कंपनी इन सभी को शुरुआत में ट्रेनिंग देगी. उस दौरान उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. कॉलेज के नियोजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बड़ी कंपनियां कॉलेज में कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए आ रही है. जल्द ही कुछ अन्य कंपनियां भी यहां आयेगी. मौके पर कॉलेज के कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर व प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्याम आनंद झा भी मौजूद थे.