स्वामी दयानंद जयंती पर हुआ हवन यज्ञ
संवाददाता,मुजफ्फरपुर लकड़ी ढ़ाई चंदवारा स्थित दयानंद विद्या मंदिर में शनिवार को दयानंद जयंती मनायी गई. सबसे पहले सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें विद्यालय के बच्चें शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित मोहल्ले के लोग शामिल हुए. जिसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन चरित्र पर व्याख्यान व भजन […]
संवाददाता,मुजफ्फरपुर लकड़ी ढ़ाई चंदवारा स्थित दयानंद विद्या मंदिर में शनिवार को दयानंद जयंती मनायी गई. सबसे पहले सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें विद्यालय के बच्चें शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित मोहल्ले के लोग शामिल हुए. जिसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन चरित्र पर व्याख्यान व भजन कार्यक्रम में लोग भाग लिये. इसके साथ ही विद्यालय का वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सुमित कुमार, पूजा कुमारी, मेघा, करिश्मा, जैसिका ने बेहतरीन गाना गाया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार व विद्यालय की प्राचार्या प्रमीला कुमारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.