फोटो :: एलआइसी अधिकारी व एजेंट में झड़प

फोटो माधव 1 व 2 नंबर, एक्सक्लूसिव है——————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरएलआइसी मंडल कार्यालय में शनिवार को केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सभी अभिकर्ता काम बंद करके शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इस क्रम में करीब 11 बजे मंडल कार्यालय स्थित ब्रांच थ्री में एक अधिकारी ने एक ग्राहक के कहने पर उनकी पॉलिसी कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:02 PM

फोटो माधव 1 व 2 नंबर, एक्सक्लूसिव है——————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरएलआइसी मंडल कार्यालय में शनिवार को केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सभी अभिकर्ता काम बंद करके शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इस क्रम में करीब 11 बजे मंडल कार्यालय स्थित ब्रांच थ्री में एक अधिकारी ने एक ग्राहक के कहने पर उनकी पॉलिसी कर दी. इसकी जानकारी प्रदर्शन कर रहे ब्रांच थ्री के अभिकर्ताओं को लगी. इसके बाद दर्जनों अभिकर्ताओं ने पॉलिसी करने वाले अधिकारी को घेर लिया. अधिकारी बार-बार ग्राहक का हवाला देते रहे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी. इसी बीच अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी हुई. वहीं हंगामा कर रहे अभिकर्ताओं ने कुर्सी को पटक दिया. मामले को उलझता देख एसोसिएशन सीनियर नेताओं ने सभी प्रदर्शन कर रहे एजेंटों को समझा बुझाकर शांत किया. इस संंबंध में एजेंट एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष बीपी यादव ने बताया कि ब्रांच थ्री में एक कर्मी एक ग्राहक का काम करने चले गये थे जिसको लेकर अभिकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन बाद में मामला शांतिपूर्ण तरीके से हल हो गया. किसी प्रकार की झड़प नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version