महिलाओं पर हिंसा के विरुद्ध पोस्टकार्ड अभियान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महिलाओं पर हिंसा के विरुद्ध बिहार महिला समाख्या सोसाइटी ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है. पोस्टकार्ड में लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक, सिर ढक कर रखने, जींस पहनने पर रोक जैसी बातों को छेड़ छाड़ को बढ़ावा देने वाली बात को झूठा करार दिया है. महिला समाख्या ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महिलाओं पर हिंसा के विरुद्ध बिहार महिला समाख्या सोसाइटी ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है. पोस्टकार्ड में लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक, सिर ढक कर रखने, जींस पहनने पर रोक जैसी बातों को छेड़ छाड़ को बढ़ावा देने वाली बात को झूठा करार दिया है. महिला समाख्या ने कहा है कि इस तरह के रुढि़वादी फरमानों से महिलाओं का मनोबल टूट रहा है. ऐसी स्थिति में महिलाएं देश के विकास में अपना योगदान नहीं दे सकती. ऐसे पोस्टकार्ड आठ प्रखंड के 729 गांवों से संबंधित पंचायत व प्रखंड कार्यालय भेजा जा रहा है. जिससे लड़कियों की शिक्षा व महिलाओं की समानता के लिए बेहतर व संवेदनशील वातावरण बने. संस्था की जिला कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने कहा कि इस अभियान से लड़कियों की स्वतंत्रता व समानता में सार्थक पहल होगी.

Next Article

Exit mobile version