प्राणियों से प्रेम ही ईश्वर भक्ति
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर नया टोला में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन पंडित पवनजी महाराज ने कहा कि संसार में पाये जाने वाले सभी प्राणियों से प्रेम ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है. प्रेम से ही सभी के हृदय को जीता जा सकता है. प्रेम से ही ईश्वर की प्राप्ति हो […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर नया टोला में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन पंडित पवनजी महाराज ने कहा कि संसार में पाये जाने वाले सभी प्राणियों से प्रेम ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है. प्रेम से ही सभी के हृदय को जीता जा सकता है. प्रेम से ही ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है. उन्होंने राधा-कृष्ण के प्रेम का उदाहरण दिया. वहीं कंश वध के बाद कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह प्रसंग सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाएं सहसा विवाह गीत गाने को विवश हो गयीं. बाद में कथा वाचक ने सुदामा चरित की कथा सुनायी. यज्ञ के आयोजन में रघुनाथ सिंह, रवींद्र सिंह, साधु शरण शाही, मुरारी, अजीत पांडेय, संतोष झा, त्रिविक्रम झा, रत्नेश्वर झा आदि मौजूद थे.