पूर्व डिप्टी मेयर पर धमकी देने की सीएम से शिकायत

– पूर्व डिप्टी मेयर ने डीजीपी से की केस उठाने को लेकर धमकी देने की शिकायत – कई सालों से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व उप महापौर मो निसारउद्दीन उर्फ छोटे ने डीजीपी से शिकायत कर केस उठाने के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है. धमकी का आरोप मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 12:04 AM

– पूर्व डिप्टी मेयर ने डीजीपी से की केस उठाने को लेकर धमकी देने की शिकायत – कई सालों से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व उप महापौर मो निसारउद्दीन उर्फ छोटे ने डीजीपी से शिकायत कर केस उठाने के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है. धमकी का आरोप मो मुस्तफरा, मो मुश्ताक, रईस खां, डब्लू उर्फ सिकंदर खां, आदम खां एवं उनके पुत्र गुड्डू खां पर लगाया है. पूर्व उप महापौर ने कहा कि उनके भतीजा अधिवक्ता मो जर्रेआब की हत्या व तीन भतीजों को गंभीर तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इसके बाद नगर थाना में कांड संख्या 229/11 दर्ज हुआ था. जो कोर्ट में सुनवाई पर है. इस केस को बराबर उठाने की धमकी दी जा रही है. इधर, पूर्व उप महापौर पर बड़ी करबला मुहल्ले के दर्जन भर से अधिक लोगों ने एसएसपी रंजीत मिश्रा से शिकायत कर धमकी देने एवं रंगदारी वसूलने की शिकायत की है. इसमें कहा कि उप महापौर बरामद मुहल्ले में अपनी दबंगता दिखाते है और उनके खिलाफ कोई भी केस में गवाही देने को तैयार होगा, तो उसे जान से मारने की धमकी देते है. मुहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत डीएम व मुख्यमंत्री से भी की है.

Next Article

Exit mobile version