मृदुला सिन्हा वाली खबर में जोड़ ::::: प्रधानमंत्री के ब्रांड एंबेसडर की अपील

मुजफ्फरपुर. गोवा की महामहिम राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री की ब्रांड एंबेसडर डॉ मृदुला सिन्हा ने लोगों से स्वच्छता की अपील की है. इसके लिए उन्होंने शहीद खुदी राम बोस मैदान स्थित स्वच्छ भारत अभियान में शामिल प्रत्येक लोगों को परचा देकर अपील की है कि स्वच्छता अभियान समाज व मन को स्वच्छ, सुंदर व सेहतमंद रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 12:04 AM

मुजफ्फरपुर. गोवा की महामहिम राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री की ब्रांड एंबेसडर डॉ मृदुला सिन्हा ने लोगों से स्वच्छता की अपील की है. इसके लिए उन्होंने शहीद खुदी राम बोस मैदान स्थित स्वच्छ भारत अभियान में शामिल प्रत्येक लोगों को परचा देकर अपील की है कि स्वच्छता अभियान समाज व मन को स्वच्छ, सुंदर व सेहतमंद रखने का मंत्र है. हम खुद अपने घर व पास-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लें और दूसरे को भी कृत संकल्पित करें. हमारे नन्हें मित्र सभी को प्यार देते हैं, सभी उन्हें गले लगाना चाहते हैं. पर क्या गंदगी में लिपटे बच्चे को गले लगाने में कठिनाई नहीं होती. उन्होंने यह नारा दिया है कि स्वतंत्रता अधिकार है, तो स्वच्छता कर्तव्य. तन-मन तथा वातावरण की सफाई से रोगमुक्त समाज का निर्माण. अगर करें बच्चों से प्यार, तंबाकू-खैनी गुटका से इन्कार. अपने हाथ पर काबू पायें, गंदगी दूर भगायें. सब मिल कर श्रमदान करें, सफल स्वच्छता अभियान करें. स्वच्छ भारत, जय-जय भारत. स्वच्छता संस्कार है, देता जिसे परिवार है.

Next Article

Exit mobile version