ट्रक खराब होने से सरैयागंज में रात तक जाम की स्थिति

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट जाने वाले रोड में शनिवार की शाम एक ट्रक खराब हो गया. जिसको लेकर देर रात तक सरैयागंज से अखाड़ाघाट रोड में जाम की स्थिति बनी रही. सरैयागंज टावर पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऊपर इस रोड ट्रक के खराब हो जाने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 12:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट जाने वाले रोड में शनिवार की शाम एक ट्रक खराब हो गया. जिसको लेकर देर रात तक सरैयागंज से अखाड़ाघाट रोड में जाम की स्थिति बनी रही. सरैयागंज टावर पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. ऊपर इस रोड ट्रक के खराब हो जाने के कारण ट्रैफिक की स्थिति और बदत्तर हो गई. रात के दस बजे के बाद ट्रकों की लंबी कतार के कारण इस रास्ते से गुजरने वालों को अधिक परेशानी हो रही थी. रात को तो अखाड़ाघाट से आने वाले कई चौपहिया वाहन पंकज मार्केट व करबला होकर निकले. अब सवाल यह उठता है कि सुबह 9 से रात के 10 बजे तक शहर में नो इंट्री रहती है तो यह ट्रक कैसे सरैयागंज रोड में पहुंचा. ट्रैफिक पर तैनात पुलिस के जवान कैसे इसे नो इंट्री के समय भीड़ भाड़ इलाके में प्रवेश करने दिया. इस एक ट्रक के कारण शाम से लेकर रात तक आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version