profilePicture

अब सोमवार से प्रदर्शन करेंगे निगम कर्मी

फोटो संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर नगर-निगम कर्मचारियों का चरणबंद्ध आंदोलन जारी है. शनिवार को तीसरे व अंतिम दिन काला-बिल्ला लगा निगम कर्मचारियों ने काम-काज किया. दोपहर बाद कर्मचारी अपने-अपने कक्ष से बाहर निकल निगम में प्रदर्शन भी किये. हालांकि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के नहीं रहने के कारण आधे से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 12:04 AM

फोटो संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर नगर-निगम कर्मचारियों का चरणबंद्ध आंदोलन जारी है. शनिवार को तीसरे व अंतिम दिन काला-बिल्ला लगा निगम कर्मचारियों ने काम-काज किया. दोपहर बाद कर्मचारी अपने-अपने कक्ष से बाहर निकल निगम में प्रदर्शन भी किये. हालांकि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के नहीं रहने के कारण आधे से अधिक कर्मचारी समय से पहले अपने कार्यालय से खिसक गये थे. सोमवार से अब कर्मचारियों का प्रदर्शन होगा. दोपहर दो बजे तक काम-काज करने के बाद बाद कर्मचारी नगर-निगम में शांति-पूर्वक प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version