एटीएम बदलने वाले गिरोह का खुलसा
मुजफ्फरपुर: शहर में भोले-भाले ग्राहकों को एटीएम बदल उनके बैंक एकाउंट से रुपये निकालने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन हुआ है. पुलिस अब तक गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई संदेहास्पद एटीएम व रुपये बरामद हुए है. गिरोह के भंडाफोड़ करने में ब्रrापुरा व अहियापुर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर: शहर में भोले-भाले ग्राहकों को एटीएम बदल उनके बैंक एकाउंट से रुपये निकालने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन हुआ है. पुलिस अब तक गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई संदेहास्पद एटीएम व रुपये बरामद हुए है.
गिरोह के भंडाफोड़ करने में ब्रrापुरा व अहियापुर पुलिस के साथ-साथ शहर के अन्य थाने के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी को लगाया गया है. जो पिछले दो दिनों से बड़े ही गोपनीय तरीके से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में छापेमारी कर रही है.
वहीं मामले की मॉनीटरिंग खुद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र कर रहे हैं. इसके कारण कोई भी अधिकारी मामले पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस को दामोदरपुर इलाके के 25-30 युवक के इस गिरोह में शामिल होने की सुराग हाथ लगी है. हालांकि, गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के दूसरे जिला में भी चल रहा है. गिरफ्तार सदस्यों में सबसे ज्यादा शहरी इलाके के ही रहने वाले युवा है. इसमें कई ऐसे युवा है, जो शहर के प्रतिष्ठित संस्थान से बीसीए व अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं.