बीएसएससी की परीक्षा कल

मुजफ्फरपुर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा सोमवार को होगी. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पहली बार परीक्षा केंद्रों पर महिला मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी. आठ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जो भ्रमणशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:39 AM
मुजफ्फरपुर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा सोमवार को होगी. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पहली बार परीक्षा केंद्रों पर महिला मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी.

आठ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जो भ्रमणशील रह कर कदाचार पर नजर रखेंगे. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि जिले में कुल 17,300 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 13 गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के लिए 92 प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी को सुनिश्चित करायेंगे.

परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी : परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी. इसके लिए एक सौ परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है. परीक्षा की मॉनिटरिंग के जिला गोपनीय प्रशाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके प्रभार में वरीय उपसमाहर्ता मो सफीक होंगे. नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9955054732 व दूरभाष नंबर 0621-2010755 है. आपात स्थिति से निबटने के लिए दवा के साथ दो एबुलेंस तैयार रहेंगे.
कोर्स की बुक ले जाने की अनुमति: परीक्षा पुस्तक सहित है. लेकिन इसमें सिर्फ कोर्स की पुस्तक ले जाने की अनुमति है. मसलन एनसीआरटी, सीबीएससी व आइसीएससी की किताबें परीक्षार्थी साथ ले जा सकते हैं. किसी भी स्थिति में गाइड, नोट बुक या जेरोक्स कॉपी नहीं ले जाना है. सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित की एक-एक पुस्तक को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर सख्ती से रोक होगी.

Next Article

Exit mobile version