भजनों व झांकी से बही भक्ति की गंगा

मुजफ्फरपुर: श्री राम हनुमान मंडल की ओर से बुधवार को हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया. एमएसकेबी रोड स्थित वासुदेव वाटिका भवन में आयोजित भक्तिमय समारोह का उद्घाटन अपर पुलिस निदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने दीप जला कर किया. उन्होंने भक्तिमय समारोह के आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी. समारोह में 25 घंटे की अखंड ज्योति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

मुजफ्फरपुर: श्री राम हनुमान मंडल की ओर से बुधवार को हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया. एमएसकेबी रोड स्थित वासुदेव वाटिका भवन में आयोजित भक्तिमय समारोह का उद्घाटन अपर पुलिस निदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने दीप जला कर किया.

उन्होंने भक्तिमय समारोह के आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी. समारोह में 25 घंटे की अखंड ज्योति जलायी गयी. साथ ही अलौकिक श्रृंगार किया गया. मौके पर भजनों व झांकी से ऐसा समां बंधा की भक्त घंटों भक्ति भावना में डूबे रहे. जयपुर से आए भरत शर्मा ने राम जी ने लंका जीत कर बजा दिया नगाड़ा भजन सुना कर लोगों को खूब झुमाया. जबकि आसनसोल से आयी रूपाली दास ने श्याम बाबा का भजन धमाल धमाल सुना कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. इसके अलावा विष्णु शर्मा पार्टी ने भी कई भजनों को सुनाकर हनुमान भक्ति का अलख जगाया.

रात भर चले कार्यक्रम में श्री रिंकू एंड पार्टी ने कई झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. संस्था की ओर से जब महाकाली का रौद्र रूप, राम दरबार, कृष्ण का फूलों से श्रृंगार व होली, सत्यभामा रुक्मिणी संवाद, कृष्ण सुदामा मिलन प्रस्तुत किया तो लोग मुग्ध रह गये. संस्था के पंकज पटवारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक मनोहर केजरीवाल, अध्यक्ष सत्यनारायण तुलस्यान, महामंत्री पुरुषोत्तम दहलान, परमानंद शर्मा सहित मारवाड़ी युवा मंच तिरहुत शाखा की प्रमुख भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version