profilePicture

जननायक कर्पूरी को मिले भारत रत्न: हिंद केसरी

— चिंतन शिविर में केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप– जननायक के विचारधारा को जन-जन तक पहंुचाने की अपीलफोटो मीनापुर: पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने कहा कि अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न नहीं दिया गया तो संसद का घेराव किया जायेगा. श्री केसरी रविवार को मुस्तफागंज बाजार पर जननायक कर्पूरी ठाकुर विचारधारा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

— चिंतन शिविर में केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप– जननायक के विचारधारा को जन-जन तक पहंुचाने की अपीलफोटो मीनापुर: पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने कहा कि अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न नहीं दिया गया तो संसद का घेराव किया जायेगा. श्री केसरी रविवार को मुस्तफागंज बाजार पर जननायक कर्पूरी ठाकुर विचारधारा के आलोक में वर्तमान केंद्रीय सरकार की नीतियों की समीक्षा व निष्कर्ष विषय पर आयोजित चिंतन शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश की एकता,अखंडता, लोकतंत्र ,संविधान व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कर्पूरी जी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए जन जागरण चलाया जायेगा. कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा पर चलकर ही देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जननायक की विचारधारा को उपेक्षित कर रही है. अमित शाह ने पटना में कर्पूरी जयंती सिर्फ वोट बैंक के इस्तेमाल के लिए किया. सीएम रहने के बाद भी कर्पूरी ने अपनी बिटिया की शादी टूटी मड़ईया में किया. उनकी सादगी से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने कहा कि कर्पूरी की विचारधारा को आत्मसात कर ही समाज को आगे ले जा सकते है. चिंतन शिविर की अध्यक्षता कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष बिजली ठाकुर ने की. सभा को राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, सरोज ठाकुर, अशोक ठाकुर, उमाशंकर राम, जयनंदन प्रसाद, हरेंद्र राय, सुरेश राय, राजदेव ठाकुर, प्रेमलाल राय, दीपक निषाद, दिनेश ठाकुर, अरु ण ठाकुर, बासुदेव साह आदि संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version