औराई में आग लगने से 25 हजार की संपत्ति नष्ट
औराई. नयागांव पंचायत के मल्ही बेसी गांव में रविवार को डिबिया से स्थानीय निवासी शंकर दास के घर में आग लग गयी. इसमें 25 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मुखिया बाबर अली राईन ने घटना की पुष्टि की है.
औराई. नयागांव पंचायत के मल्ही बेसी गांव में रविवार को डिबिया से स्थानीय निवासी शंकर दास के घर में आग लग गयी. इसमें 25 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मुखिया बाबर अली राईन ने घटना की पुष्टि की है.