पिकअप व बाइक में टक्कर, जाम

– बाइक सवार दो युवकों की हालत गंभीर, पटना रेफर मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में झपहां ओवर ब्रिज के पास रविवार की शाम पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

– बाइक सवार दो युवकों की हालत गंभीर, पटना रेफर मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में झपहां ओवर ब्रिज के पास रविवार की शाम पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने पहल कर तकरीबन आधा घंटे बाद जाम हटवाया. वहीं पकड़े गये पिकअप चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप व बाइक को जब्त कर लिया गया. बताया जाता है कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी मो अली का पुत्र मो तौफीर (20 वर्ष) तथा आस नयन के पुत्र मो गुलाब (25 वर्ष) दोनों बाइक से शहर से घर लौट रहे थे. इसीक्रम में तेज गति में आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि यहां बार-बार दुर्घटनाएं होती है. पुलिस को ब्रेकर बनवाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version