अजीजपुर में निकली कलश यात्रा

फोटो:::::::::: सरैया. प्रखंड के अजीजपुर के तिवारी टोला स्थित देव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 201 कलश यात्रियों ने भाग लिया. बनारस के आचार्य राजेश तिवारी, गोविंद कुमार द्विवेदी व अयोध्या के प्रकाश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापित की गयी. कलश यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

फोटो:::::::::: सरैया. प्रखंड के अजीजपुर के तिवारी टोला स्थित देव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 201 कलश यात्रियों ने भाग लिया. बनारस के आचार्य राजेश तिवारी, गोविंद कुमार द्विवेदी व अयोध्या के प्रकाश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापित की गयी. कलश यात्रा के दौरान आयोजन समिति के मनोज तिवारी, सरोज तिवारी, प्रमोद तिवारी, महेश तिवारी आदि लोगों सहयोग किया. मंदिर निर्माण जन सहयोग से किया गया है. मंदिर में शिवपुरा पंचायतन, मां दुर्गा भवानी, राधा-कृष्ण व हुनमान जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. सरैया में समाचार पत्र विक्रेता के पुत्र की मौत सरैया. बखड़ा चौक के समाचार पत्र विक्रेता शंकर पटेल के पुत्र जितेंद्र कुमार पटेल (40) की मौत शुक्रवार की रात एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. जितेंद्र भी अखबार बेचता था. असामयिक निधन पर प्रधान भंते पीसी पानासुता, मुकेश कुमार, शिक्षक यूके रेणु, पूर्व मुखिया बालेश्वर साह ने शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version