शहर में खुला सिक्युरिटी सिस्टम ब्लू आइ का कार्यालय
मुजफ्फरपुर. पुरानी बाजार के शुक्ला रोड में रविवार को सिक्युरिटी सिस्टम ब्लू आई के कारपोरेट ऑफिस का शुभारंभ किया गया. ऑफिस का उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने फीता काट कर किया. इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने कहा कि उनके यहां सिक्युरिटी के पूरी रेंज मौजूद है. कई प्रकार के कैमरों के […]
मुजफ्फरपुर. पुरानी बाजार के शुक्ला रोड में रविवार को सिक्युरिटी सिस्टम ब्लू आई के कारपोरेट ऑफिस का शुभारंभ किया गया. ऑफिस का उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने फीता काट कर किया. इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने कहा कि उनके यहां सिक्युरिटी के पूरी रेंज मौजूद है. कई प्रकार के कैमरों के अलावा जीपीएस सिस्टम, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कारपोरेट प्लानिंग एंड सर्विस, बिजनेस कंसलटेशन, प्लेसमेंट सर्विस, एचआर रिक्रूटमेंट, टेंडर इश्यू की सुविधा भी दी जा रही है. मौके पर पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, एडिशनल जज रामनुज सिन्हा व लोजपा नेता अवधेश कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.