अंजू सिंह बनी एसडीजेएम पूर्वी
मुसिंफ पूर्वी अंजू सिंह अब एसडीजेएम पूर्वी होंगी. वही वीरेंद्र कुमार चौबे एसडीजेएम पश्चिमी होंगे. रविवार को दोनों अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है. इसके पूर्व वीरेंद्र कुमार चौबे जुवेनाइल कोर्ट में प्रधान दंडाधिकारी के पद पर तैनात थे.
मुसिंफ पूर्वी अंजू सिंह अब एसडीजेएम पूर्वी होंगी. वही वीरेंद्र कुमार चौबे एसडीजेएम पश्चिमी होंगे. रविवार को दोनों अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है. इसके पूर्व वीरेंद्र कुमार चौबे जुवेनाइल कोर्ट में प्रधान दंडाधिकारी के पद पर तैनात थे.