मुजफ्फरपुर में मिला बम, लोगों में दहशत
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक से महज सौ मीटर दूर मोतिहारी रोड में रविवार सुबह नौ बजे के करीब एनएच-28 के किनारे एक बम मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को दी. सूचना मिलने पर दारोगा एसडी राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक् कत के बाद बम को […]
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक से महज सौ मीटर दूर मोतिहारी रोड में रविवार सुबह नौ बजे के करीब एनएच-28 के किनारे एक बम मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को दी. सूचना मिलने पर दारोगा एसडी राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
काफी मशक् कत के बाद बम को डिफ्यूज किया गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने चांदनी चौक राहुल नगर रोड नंबर तीन के उत्तरी छोड़ एनएच-28 के किनारे मलवे के बीचों बीच एक बम दिखा. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. लोगों की भीड़ जमा होने लगी.