13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हार्डकोर नक्सली गये जेल

शनिवार को किया गया था गिरफ्तार, पूछताछ में मिले कई महत्वपूर्ण सुराग मुजफ्फरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े दस हार्ड कोर नक्सली को पूछताछ के बाद रविवार की शाम जेल भेज दिया गया है. वही चार से पूछताछ जारी है. पकड़े गये नक्सली देव नारायण सहनी ने खुलासा किया कि पीएलजीए दस्ता अत्याधुनिक हथियार कारबाइन […]

शनिवार को किया गया था गिरफ्तार, पूछताछ में मिले कई महत्वपूर्ण सुराग
मुजफ्फरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े दस हार्ड कोर नक्सली को पूछताछ के बाद रविवार की शाम जेल भेज दिया गया है. वही चार से पूछताछ जारी है. पकड़े गये नक्सली देव नारायण सहनी ने खुलासा किया कि पीएलजीए दस्ता अत्याधुनिक हथियार कारबाइन से लैस है.
संगठन के पास पिस्टल के अलावा भी कई हथियार है. उसने दस्ते के एक दर्जन से अधिक सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसे पुलिस गिरफ्तार करने को छापेमारी कर रही है. उसने बताया कि बोचहां थाना के चौमुख, माधोपुर,डेरा टोला तरियानी, पोथा मधौल, राजेपुर, सोहिजन व पूर्वी चंपारण में भी कई जगहों पर उनलोगों का ठिकाना है. उसने बताया कि 2000 में उसकी शादी शिवहर जिले के तरियानी थाना के औरा मलिकाना गांव में हुई थी.
उसका साला लालबाबू सहनी उर्फ भाष्कर व श्याम बाबू सहनी है. दोनों पूर्व से माओवादी संगठन के लिए काम करते थे. लालबाबू फिलहाल एरिया कमांडर है. शादी के बाद से दोनों का उसके घर आना-जाना था. भाष्कर व सुखारी महतो के कहने पर वह भी लेवी मांगने का संवाद करने लगा. लेवी पैसा मिलते ही वह दोनों के पास पहुंचाने लगा.
अधिक पैसा मिलने पर वह सक्रिय रू प से संगठन के लिए काम करने लगा. शनिवार को भी संगठन के शीर्ष नेता राम राजी सहनी, भाष्कर जी, सुखारी महतो, मनोज पटेल, राजेश सहनी, श्याम बाबू सहनी,अजय सहनी सहित अन्य बेलाही लच्छी टोला बंकुर में स्कूल के पास एकत्रित हुए. पुलिस ने छापेमारी कर अजय सहनी, श्याम बाबू, राजेश,मनोज, देवनारायण सहनी,शंभू राय, चंदन सहित दस को गिरफ्तार कर लिया. सभी को मीनापुर व हथौड़ी के अलग-अलग मामले में जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें