कांटी में दाल लदा ट्रक लूटा

फिर दिखा नीली बत्ती बोलेरो का कहर, अपराधियों ने कांटी : थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनि मंदिर के पास नीली बत्ती लगी बोलेरो सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात माल लदे एक ट्रक (यूपी 78 बीटी 1677)को लूट लिया. इस मामले में ट्रक मालिक कानपुर निवासी लालबाबू यादव के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:45 AM
फिर दिखा नीली बत्ती बोलेरो का कहर, अपराधियों ने
कांटी : थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनि मंदिर के पास नीली बत्ती लगी बोलेरो सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात माल लदे एक ट्रक (यूपी 78 बीटी 1677)को लूट लिया. इस मामले में ट्रक मालिक कानपुर निवासी लालबाबू यादव के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद जारी है.
ट्रक मालिक ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 13 फरवरी की रात कानपुर से बिहार के बहादुरगंज के लिए दाल लोडकर ट्रक चालक बेगूसराय जिले का सुरेंद्र कुमार व खलासी गोपालगंज निवासी गिरीश ठाकुर चला था. सदातपुर शनि मंदिर के पास नीली बत्ती लगी लाल रंग की बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया. ट्रक चालक को एमवीआइ साहब से बात करने का हवाला देते हुए कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने चालक व खलासी के मुंह पर पट्टी बांधकर दूसरी जगह पर ले गये.
दूसरे दिन खलासी व ट्रक चालक अपने आप को बाजपट्टी में पाया. चालक ने इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी. ट्रक मालिक मौके पर पहुंच कर माल लदे गाड़ी की खोजबीन की. ट्रक मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद चल रही है. हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद बताया है. थानाध्यक्ष पुनि गणपति ठाकुर ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है घटना. कुछ ही दिन पहले पीली बत्ती सवार अपराधियों ने मोतीपुर में एक स्कॉर्पियो लूट लिया था. वहीं कुछ महीने पहले मनियारी, बंदरा, सकरा व पारू में भी पीली बत्ती सवार अपराधियों ने गाड़ी लूटी थी. अभी तक किसी भी मामले में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
पिछले साल नौ नवंबर को गायघाट में अभियंता की स्कॉर्पियो लूट ली गयी थी. छह नवंबर को सकरा में स्कॉर्पियो समेत दो लाख रुपये लूट लिये थे. पिछले तीन महीने में जिले में हाइ-वे लूटेरों ने चार स्कॉर्पियो को लूटा है.

Next Article

Exit mobile version