बिहार में दफ्तर खोलने की तैयारी में था परवेज
मुजफ्फरपुर : नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मो परवेज बिहार में दफ्तर खोलने की तैयारी में था. उत्तर बिहार में उसके पूर्व से ही कई एजेंट थे. गोपालगंज या सीवान इलाके में उसने कार्यालय खोलने की योजना बना रखी थी. वह कई साल से बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर […]
मुजफ्फरपुर : नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मो परवेज बिहार में दफ्तर खोलने की तैयारी में था. उत्तर बिहार में उसके पूर्व से ही कई एजेंट थे. गोपालगंज या सीवान इलाके में उसने कार्यालय खोलने की योजना बना रखी थी. वह कई साल से बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर ठगी करता था. मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला परवेज कई माह से वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास एक दफ्तर बना रखा था.
उसी दफ्तर में सीवान जिले के बरहरिया थाना के सदरपुर निवासी शशि प्रकाश पाल 12 हजार के पगार पर काम करता था. नोएडा पुलिस की पूछताछ में परवेज ने सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है. उसके खिलाफ नोएडा कोतवाली सेक्टर तीन थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें परवेज, उसके पार्टनर मो आरिफ खान, शशि प्रकाश पाल, साहिल समेत छह पर एसएचओ लक्ष्मी चौहान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि परवेज विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. उसके खिलाफ कई शिकायत मिली थी. उसके पास से 19 पासपोर्ट, दर्जनों लोगों के नाम से फर्जी वीजा, छह मोबाइल फोन, बाइक,कई सिमकार्ड, रजिस्टर, कंप्यूटर, फोटो ग्राफ व अन्य सामान बरामद किया गया है. उससे पूछताछ के बाद मो आरिफ, शशि की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मो परवेज आलम पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है.
साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में उसने अपना ठिकाना बना रखा है. वह बेरोजगारों को दुबई, आबूधाबी, कुवैत, सऊदी अरब, दोहा सहित अन्य खाड़ी देश में नौकरी दिलाने का झांसा देता था. इस एवज में 60 हजार से लेकर 75 हजार रु पये तक वसूलता था. वीजा लगवाने के नाम पर पासपोर्ट लेकर फर्जी वीजा देता था. उसके कार्यालय से बरामद रजिस्टर से पता चला है कि 2012 से इस धंधे में लिप्त है.
बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं तार
नोएडा पुलिस से साधा संपर्क
परवेज की गिरफ्तारी की पुष्टि हो जाने के बाद सदर पुलिस सेक्टर तीन थाने की पुलिस से संपर्क करेगी. जब्त की गयी पासपोर्ट का विवरण भी नोएडा पुलिस को उपलब्ध कराया जायेगा. फिलहाल सदर पुलिस ने बरामद सामान का सनहा दर्ज किया है.