profilePicture

चांदनी चौक से मिला बम

मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक इलाके में तीन सौ ग्राम से ज्यादा का जिंदा बम मिला है. पुलिस इसे अपराधियों की शरारत मान रही है. वहीं, जिस स्थान से बम बरामद किया गया है. उससे कुछ दूर पर बम फोड़े जाने का निशान मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है बीती रात एक धमाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:47 AM
मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक इलाके में तीन सौ ग्राम से ज्यादा का जिंदा बम मिला है. पुलिस इसे अपराधियों की शरारत मान रही है. वहीं, जिस स्थान से बम बरामद किया गया है. उससे कुछ दूर पर बम फोड़े जाने का निशान मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है बीती रात एक धमाका हुआ था.
उस समय उन लोगों ने समझा था कि कुछ हुआ होगा, लेकिन वो बम विस्फोट ही था. ऐसा माना जा रहा है कि रात के समय बदमाश जुटे होंगे, जिन्होंने बम फोड़ा. इसके बाद एक बम गैरेज के मलवे में रख कर फरार हो गये.
वहीं, सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थाने से दारोगा एसडी राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद बम को डिफ्यूज किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बम चांदनी चौक राहुल नगर रोड नंबर तीन के उत्तरी छोर पर एनएच-28 के किनारे झाड़ी में रखा था. यहां पास में मलबा भी पड़ा है. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये.
पैदल ही ले गये थाने
पुलिसवालों का कहना था कि बम काफी शक्तिशाली है. अगर ये फटता तो इससे आसपास की चीजों को नुकसान हो सकता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी, लेकिन घंटों के इंतजार के बाद भी बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं हुआ. इससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. पुलिस के जवानों ने हिम्मत करके बम को पानी की बाल्टी में डाला. इसके बाद उसे थाने ले जाने की तैयारी होने लगी.
डेढ़ किलो मीटर गये पैदल
पुलिस वाले बाल्टी में बम रख कर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर थाने में पहुंचे और बम को डिफ्यूज किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि इलाके में गश्त कम होती है. इसकी वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की रात नाली के ढक्कन पर बम फोड़ा गया था, जब उस निशान को स्थानीय लोगों ने देखा, तो वे दंग रह गये.

Next Article

Exit mobile version