आज से खुलेगा सिटी पार्क
फोटो माधव 29- डीएम करेंगे सिटी पार्क का शुभारंभ मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क को महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. एक पखवारा पूर्व शहर भ्रमण पर निकले डीएम अनुपम कुमार ने पार्क को आम लोगों के लिए ओपेन करने का निर्देश दिया था. इसके लिए उन्होंने महाशिवरात्रि […]
फोटो माधव 29- डीएम करेंगे सिटी पार्क का शुभारंभ मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क को महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. एक पखवारा पूर्व शहर भ्रमण पर निकले डीएम अनुपम कुमार ने पार्क को आम लोगों के लिए ओपेन करने का निर्देश दिया था. इसके लिए उन्होंने महाशिवरात्रि की तिथि निर्धारित की थी. इसके बाद डूडा के कार्यपालक अभियंता को पार्क की साफ-सफाई व रंगाई-पोताई कराने को कहा गया था. पार्क का शुभारंभ डीएम अनुपम कुमार करेंगे. मौके पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ-साथ जिला प्रशासन व डूडा के तमाम अधिकारी उपस्थित रहेंगे.