स्वास्थ्य विभाग 22 से चलायेगा एइएस जागरू कता

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग 22 फरवरी से एइएस जागरू कता कार्यक्रम चलायेगा. पल्स पोलियो अभियान के साथ ही एइएस के प्रति लोगों को जागरू क किया जायेगा. पल्स पोलियो की टीम घर-घर जाकर एइएस से बचाव व इलाज के परचे देगी. प्रत्येक परचे पर बीमारी से संबंधित लक्षणों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग 22 फरवरी से एइएस जागरू कता कार्यक्रम चलायेगा. पल्स पोलियो अभियान के साथ ही एइएस के प्रति लोगों को जागरू क किया जायेगा. पल्स पोलियो की टीम घर-घर जाकर एइएस से बचाव व इलाज के परचे देगी. प्रत्येक परचे पर बीमारी से संबंधित लक्षणों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही प्रत्येक पीएचसी प्रभारी का मोबाइल नंबर भी रहेगा, जिससे लोग बीमारी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सके. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि एइएस से इलाज के लिए पीएचसी स्तर पर खरीदारी का निर्देश दिया गया है. दवाओं सहित इलाज के अन्य संसाधनों का इंतजाम पीएचसी करेगा. उन्होंने कहा है कि पीएचसी प्रभारी दूसरे मद की राशि से जरू री दवाएं व इलाज के अन्य संसाधन की खरीदारी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड नहीं आया है, लेकिन वे दूसरे मदों से एइएस से बचाव व इलाज के साधनों पर खर्च कर रहे हैं.