अतिक्रमण हटाने के साथ होगी नाले की उड़ाही
नगर-निगम – बारिश में जलजमाव की समस्या को लेकर निगम ने तैयार की नयी योजना- क्रैक टीम हटायेगा शहर से अतिक्रमण, निगम करेगा उड़ाहीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के नाले को अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं. नगर-निगम प्रशासन बारिश के मौसम में शहर में होनेवाली जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए नाले की उड़ाही […]
नगर-निगम – बारिश में जलजमाव की समस्या को लेकर निगम ने तैयार की नयी योजना- क्रैक टीम हटायेगा शहर से अतिक्रमण, निगम करेगा उड़ाहीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के नाले को अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले सावधान हो जाएं. नगर-निगम प्रशासन बारिश के मौसम में शहर में होनेवाली जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए नाले की उड़ाही नयी व्यवस्था के तहत कराने का फैसला लिया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद की सख्ती के बाद निगम प्रशासन शहर के वैसे नाले जिस पर कब्जा कर मकान व दुकान बनाया गया है. उन सारे जगहों पर निगम की ओर से गठित क्रैक टीम अतिक्रमण हटाने के साथ नाले की उड़ाही करायेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण होने से पहले नाले की उड़ाही का कार्य पूरा करना है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इसके लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है. अतिक्रमित नाले की उड़ाही कई चरणों में की जायेगी. पहले चरण में शहर के सभी मुख्य नाले की उड़ाही होगी. वहीं दूसरे व तीसरे चरण में गली-मोहल्ले व आउटलेट की उड़ाही की जायेगी.