आइडिया इलेवन ने जीता फाइनल मैच
फोटो::::::::::::सकरा. प्रखंड के महमदपुर स्थित मवि खेल मैदान में चल रहे रामलला कृष्णा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को फाइन मैच खेला गया. जिसमें आइडिया इलेवन क्रिकेट टीम ने महमदुपर की टीम को तीन विकेट से हरा का फाइन मैच पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम को पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम ने पुरस्कृत […]
फोटो::::::::::::सकरा. प्रखंड के महमदपुर स्थित मवि खेल मैदान में चल रहे रामलला कृष्णा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को फाइन मैच खेला गया. जिसमें आइडिया इलेवन क्रिकेट टीम ने महमदुपर की टीम को तीन विकेट से हरा का फाइन मैच पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम को पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम ने पुरस्कृत किया. समारोह में रामकुमार सिंह, नरेश मुखिया, मनोज कुमार पासवान, मनोज दास, सुमन झा, अमिताभ राजन आदि मौजूद थे. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए महमदपुर की टीम ने 122 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में आइडिया इलेवन ने 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर फाइनल पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच जितेंद्र व सीरीज का पुरस्कार गोलू को मिला.